रासेयो स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

83

धमतरी | स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आदेशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली धमतरी में सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पूजन अर्चन कर सफाई अभियान की शुरुआत की गई।

विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों , स्काउट गाइड सभी ने स्वेच्छा से विद्यालय परिसर व कक्षा की सफाई की गई ।कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के निर्देशन में विद्यालय पहुंच मार्ग, खेल मैदान के कटीले पेड़ तथा गार्डन की अनुपयोगी घास को साफ किया गया ।तथा विद्यालय को स्वच्छ व साफ रखने हेतु शपथ लिया गया।. विद्यालय के शिक्षक गण राकेश साहू, रामशरण मिश्रा , एल एन साहू, गोपेश साहू, धनंजय सोनकर ,गोविंद सिंन्हा, विनोद ध्रुव ,डोमन ध्रुव ,रेखा देहारी, स्वाती शोरी ,दीप्ति शुक्ला, किशोरी कश्यप, विमला साहू, लखनतीन व छात्र उमेश दास, यमन, त्रिकांत, तुषार ,आशीष, प्रेमसागर, विवेक,टिकेंद्र ,प्रदीप, ऋषभ ,मनीष आदि ने भी सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी को बिस्किट वितरण किया गया ।