राष्ट्रीय सेवा योजना खरेंगा ए सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 संपन्न

6

राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का मूल आधार डॉ. गणेश साहू 
धमतरी  | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा जिला धमतरी में अनीता वैद्य प्राचार्य , परीक्षक डॉ .गणेश प्रसाद साहू कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना भोथली व डॉ .मंजूषा साहू गाइड कैप्टन भोथली के आतिथ्य में ए सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न हुआ। इस अवसर प्राचार्य ए वैध के द्वारा स्वयंसेवकों को उसके उज्जल भविष्य की शुभकामना प्रदान करते हुए आशिर्वाद स्वरुप मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उद्बोधन की कड़ी में डॉ मंजूषा साहू एम एड शोधार्थी के द्वारा nss के महत्व, जीवन में चरित्र और अनुशासन के महत्व प्रकाश डाले तत्पश्चात श्री गणेश प्रसाद साहू के द्वारा स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

उन्होंने उद्बोधन में कहा राष्ट्रीय सेवा योजना नेतृत्व, चरित्र निर्माण ,सामुदायिक के प्रति सहभागिता ,समसामाजिक समस्याओं के प्रति जागरुकता समाज और विद्यालय के कड़ी के रूप में कार्य करती है। यह जीवन को निखारने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं।तत्पश्चात शेष नारायण गजेंद्र कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना खरेंगा के निर्देश में प्रश्न पत्र के माध्यम से लिखित परीक्षा में स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। तत्पश्चात श्री गणेश प्रसाद साहू जी के द्वारा मौखिक परीक्षा ली गई। परीक्षा के उपरांत सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रमाण पत्र दिया गया। तत्पश्चात आभार प्रकट करते हुए शेषनारायण गजेंद्र ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन किरण निषाद ने किया। विशेष सहयोग शिक्षक श्री प्रफुल्ल नाथ योगी श्री मिथलेश कुमार रत्नाकर एवं दायित्वान स्वयंसेवक टमेश्वरी साहू, नारायणी साहू, शेष नारायण साहू, थनेश्वर चक्रधारी पुरुषोत्तम बांधे नोमेन्द चुरामन आदि ने सहयोग किया।