राष्ट्रीय संत असंग देव साहेब संतकबीर की वाणी की व्याख्या कर रहे है एवं समाज के कल्याण और इसमें निहित कुरीतियों से बचने सहित ईश्वर प्राप्ति के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित कर रहे है – आनंद पवार

103

धमतरी | स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में दो दिवसीय कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है, जहाँ राष्ट्रीय संत असंग देव साहेब संतकबीर की वाणी की व्याख्या कर रहे है एवं समाज के कल्याण और इसमें निहित कुरीतियों से बचने सहित ईश्वर प्राप्ति के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित कर रहे है शनिवार को प्रथम दिन अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि संसार में दो प्रकार के रस हैं एक राम रस, दूसरा माया रस। वर्तमान में ज्यादातर जीव माया रस में डूबा हुआ है,अपनी पूरी जिंदगी खो देता है उन्होंने कहा कि भूख लगने पर भोजन के लिए हम समय निकाल लेते हैं। उसी प्रकार सत्संग और भक्ति के लिए भी समय निकाले।

सत्संग अमृत के समान है।सत्संग ही वह माध्यम है जिससे जीव को राम रस की प्राप्ति हो सकती है,हमें चाहिए कि हम दूसरों की कमियां निकालने की जगह अपनी कमियों को ढूंढ कर उन्हें ठीक करें,इस सत्संग में विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार ने पहुँच कर सत्संग किया,उन्होंने बताया कि वे असंग देव जी की वाणी से बहुत समय से प्रभावित है,बीते समय में जब भी धमतरी क्षेत्र में उनके सत्संग आयोजित हुए है उन्होंने वहां पहुँच कर उनका मार्गदर्शन लिया है।इस दौरान शीलकर साहेब,देवकर साहेब,सतकर साहेब,हरीश साहेब, प्रेमपाल साहेब,तुषार जैस,ऐनुराम सिन्हा,गजानंद साहू,एमनलाल साहू, गणेश साहू, पोखन साहू,आदित्य साहेब,कमल साहू,खगेंद्र साहू,सत्यनारायण साहू,पोखन साहू,अशोक साहू, असवन साहू, लखन गुरूपंच एवं सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने सत्संग का लाभ लिया।