राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने गुरुनानक देव की जयंती पर किया फल वितरण

213

धमतरी । शारदा चौक रायपुर में प्रकाश पर्व के शुभ अवसर में सिखों के धर्मगुरु गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के तत्वाधान में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया एवं छत्तीसगढ़िया पारम्परिक नृत्य सुआ नाचा के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया जिसमें आम जनता को एवं सिख धर्म के भाइयों को फल वितरण किया गया राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा प्रदेश की सुख समृद्धि शांति भाईचारा के लिए गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद लेते हुए प्रार्थना किया गया कि हमारे शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ प्रदेश में हम सब सभी धर्मों का एवं धर्म गुरुओं का सम्मान करते हुए ।

सभी पर्व को हंसी खुशी से मनाएं यही अनेकता में एकता का संदेश है जय जय गुरु नानक देव जय जय सत्य नाम वाहे गुरु दी खालसा वाहेगुरु दी फतेह जिसमें हमारे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इटंक के प्रदेश प्रभारी आदरणीय चंदू तांडी जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें इंटक के हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कमल बांधे जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक रायपुर ग्रामीण श्री राजू ढीढी जी जिला महामंत्री राजकुमार कुर्रे जिला उपाध्यक्ष पियूष सोनी जी प्रेम लाल कोसले जी दिसावर राम साहू हेमलाल वर्मा गिरधारी साहू राजकुमार कोसले, रामस्वरूप आदि सम्मिलित हुए