राष्ट्रीय कुश्ती के लिए तीन पहलवानों का चयन

151

धमतरी । प्रथम ग्रांट फिन्ले राष्ट्रीय कुश्ती के लिए तीन पहलवानों का चयन भारतीय कुश्ती संघ के द्वारा आयोजित 17 वर्ष सब जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता जो उत्तराखण्ड के हरिद्वार में 12 से 15 नवम्बर 2022 की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य कुश्ती संघ एवं जिला कुश्ती संघ धमतरी के खिलाड़ी कुणाल यादव 51 किलो ग्राम, सुरेन्द्र राजपूत 70 किलो ग्राम, एवं बालिका कुमुद यादव 43 किलो ग्राम वजन समूह में प्रथम ग्रांट फिन्ले राष्ट्रीय कुश्ती जिसमें पूरे भारतवर्ष के सलेक्टेट 20 खिलाड़ियों के साथ अपने कुश्ती का लोहा मनावायेगे इनका सलेक्शन राष्ट्रीय कुश्ती में अच्छे प्रदान के कारण हुआ है ।

खिलाड़ियों के साथ विजय कुमार यादव कोच भी जायेंगे इन खिलाड़ियों के उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ धमतरी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण पहलवान, श्री ए. आर थिटे सर जी, रामकिशन यादव, सत्यवान यादव, अजय चौबे,उस्ताद श्री भगवान सिंह यादव ,कैलाश यादव, राजेश ढीमर, गोपाल छाटा, रामकुमार साहू, कोमल साम्भकर, मोनू साहू, शिवा प्रधान, ईश्वर पटेल, नुमेश यादव, नरेश जाधव, टिकेश्वर साहू, नन्कु महाराज, होरी लाल साहू, मेघराज यदु, पुरूषोत्तम यदु, मनोज साहू, मुकेश साहू, प्रभात भोयर, श्याम राजपूत,कु.द्रोपती साहू, वेद कुमारी, सोनम निषाद, अंजली,ओमिन,मोनिका, लक्ष्मी, पायल एवं जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर एवं जिला कुश्ती संघ धमतरी के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।