राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस

9

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस” के अवसर पर पुलिस कार्यालय व समस्त थानों/चौकियों/शाखाओं में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीदों की याद में 02 मिनट का मौन धारण किया गया

 धमतरी | दिनांक 30.01.25 को पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा पुलिस कार्यालय धमतरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित “शहीद दिवस” के अवसर पर पुलिस कार्यालय धमतरी में प्रातः 11:00 बजे भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में राजपत्रित अधिकारी एवं थाना /चौकी प्रभारी एवं कार्यालय के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया।

इसी क्रम में सभी थानों एवं पुलिस चौकियों में भी अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीदों को याद कर 02 मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव,सुश्री मोनिका मरावी,सुश्री मीना साहू, एसडीओपी. कुरुद श्रीमती रागिनी मिश्रा एवं थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय धमतरी के सभी अधीकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।