
धमतरी। शांति चौक सोरिद नगर में तीज पर्व के पावन अवसर पर आयोजित दो दिवसीय रामधुनी गायन के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा – “राम नाम का जाप और रामधुनी गायन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह समाज में भक्ति, आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। ऐसे आयोजनों से न केवल लोगों में आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता की भावना भी मजबूत होती है। “तीज पर्व हमारी संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। इस पर्व पर आयोजित रामधुनी गायन आने वाली पीढ़ी को अपने संस्कारों और जड़ों से जोड़ने का माध्यम है। आज के दौर में ऐसे सामूहिक आयोजनों की सबसे अधिक आवश्यकता है, जिससे समाज में शांति और सद्भाव का वातावरण बने।” मैं सभी नगरवासियों से आग्रह करता हूँ कि परिवार सहित इस आयोजन में शामिल हों और भगवान श्रीराम के नाम से वातावरण को मंगलमय बनाएं।,अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री महेन्द्र पण्डित, राम कुमार साहू इन्द्रेश देवांगन कमल सेन सम्लित हुए! आयोजन समिति की सदस्याएँ – आशा यादव, तेजबाई पटोदी, फुलबती पटोदी एवं रजवंतिन बाई पटोदी ने बताया कि रामधुनी गायन का आयोजन विगत वर्षों की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया है कि अपने परिवार एवं मित्रों सहित इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। महापौर रोहरा के इन विचारों से श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हुआ और बड़ी संख्या में लोग आयोजन में सम्मिलित होकर भक्ति भाव से रामधुनी में लीन रहे।