राधे कृष्ण की चैतन्य झांकी: प्रेम और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम

37

धमतरी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा ,”राधे कृष्ण की चैतन्य झांकी” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनाँक 26 अगस्त सोमवार संध्या 4:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक ब्रह्माकुमारीज दिव्यधाम सिविल लाइन धमतरी में होगा। इस आयोजन में राधा कृष्ण की प्रेम कहानी को सजीव प्रस्तुति, दिव्य गीत और मधुर संगीत के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। भगवान कृष्ण, जिन्हें 16 कलाओं का स्वामी माना जाता है, ने अपने जीवन में प्रेम, न्याय, और सच्चाई की शिक्षा दी। राधा, जो कृष्ण की सबसे प्रिय भक्त थीं, ने अपने प्रेम में समर्पण की मिसाल पेश की, जो आज भी प्रेम और भक्ति की प्रतीक है। इस आयोजन में आप राधा कृष्ण की चैतन्य झांकी का दर्शन कर सकते हैं, जो आपको आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी। साथ ही, आप दिव्य गीतों और मधुर संगीत का आनंद ले सकते हैं, जो आपकी आत्मा को शांति और सुख प्रदान करेगा। राधा का कृष्ण के प्रति प्रेम एक अनोखा उदाहरण है जो हमें सच्चे प्रेम और समर्पण की शिक्षा देता है। उनका प्रेम हमें सिखाता है कि प्रेम में कोई शर्त नहीं होती, और यह केवल दो आत्माओं के बीच का संबंध होता है। बच्चों की दिव्य प्रस्तुति के पूर्व सरिता दीदी के द्वारा बहुत सुन्दर जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य समझाया जाएगा l माननीय अतिथियों के कर कमलों से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा l आप सभी को इस आयोजन में आमंत्रित किया जाता है। आप अपने बच्चों को भी राधे कृष्ण के रूप में सजाकर ला सकते हैं l आयोजन स्थल पर आपका स्वागत है।