राजीव गांधी युवा मितान क्लब ढीमरटिकुर नवागांव द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता

147

धमतरी | राजीव गांधी युवा मितान क्लब ढीमरटिकुर नवागांव द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए,जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया|

उन्होंने फुगड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की इस योजना से युवाओ की सामाजिक गतिविधियों में उपस्थिति बढ़ी है साथ ही इस आयोजन से महिलाओं को अपने बचपन में वापस लौटने का उसे फिर से जीने का मौका भी मिला है,दैनिक जीवन के कार्यो से स्वयं के लिए समय निकाल कर खेलों में भाग लेना ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है,अपितु मानसिक स्वास्थ्य में भी इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

इस कार्यक्रम में महिमा सागर वार्ड के पार्षद दीपक सोनकर,एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गौतम वाधवानी, कांग्रेस आई तो सेल के जिलाध्यक्ष तुषार जैस, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष मोहन साहू, मोहनंदनी पांडेय(सरपंच) गोपी किशन पाण्डेय (सरपंच प्रतिनिधि)नोहर गंजीर, कांग्रेस कार्यकर्ता हरनारायन गंजीर पूर्व,तूकेश साहू,पंचायत सचिव केशव गंजीर एवं ग्रामवासी ढीमर टिकुर नवागांव उपस्थित थे।