राजीव गांधी की जयंती पर युकाइयों ने किया पौधरोपण

591

कुरुद|  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस कुरुद विधानसभा एवं ब्लाक युवा कांग्रेस  द्वारा  ग्राम सेलदीप ,सिंगलदीप और जोरतराई पंचायत की  नर्सरी में   पौधरोपण  किया गया। कुरुद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षद देवव्रत साहू के नेत्तृत्व में संगठन के युवाओं और वरिष्ठ जनो ने डिजिटल क्रांति के वास्तविक जनक की जयंती को अविस्मरणीय बनाने व पर्यावरण संरक्षण को बल देते हुए फलदार, फूलदार और छायादार पौधों का रोपण किया | युकाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि राजीव गांधी  युवाओं के प्रेरणास्रोत थेउनका मानना था कि नई पीढ़ी ही समाज में नया रूप व रंग भरने का काम कर सकती है |  कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और सभापति डुमेश साहू ने कहा कि आज हम प्रतिदिन डिजिटल इंडिया ,सूचना तंत्र की बात करते है, इसकी वास्तविक आधारशिला राजीव जी ने ही रखी थी | उन्होंने 21 सदी के सुनहरे भारत की कल्पना करते हुए नित नए आयाम गढ़ने की नींव रख चुके थे। विधानसभा उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह दिग्वा ने कहा कि राजीव  प्रकृति के प्रति प्रेम और आस्था रखने वाले महान शख्सियत थे, उन्होंने हमेशा से ही गरीब तबके एवं असहाय लोगो को सहयोग करते हुए परोपकारिता के पुरोधा के रूप में भी जाने गए थे।

इस अवसर पर जनपद सभापति एवं महासचिव रविंद्र साहू, एल्डरमेन मनोज अग्रवाल, युका विधानसभा महासचिव भारत भूषण साहू, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष केशव साहू, विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक शशि साहू, जोरातराई सरपंच प्रतिनिधि त्रिभुवन कश्यप, उपसरपंच नेमचंद साहू, तुकेश साहू, रोशन साहू, टेमन साहू, संतोष प्रजापति, हरीश दीवान, मुक्ताराम साहू, मनहरण साहू, ओमप्रकाश, कुलदीप कश्यप, चुनेश्वर साहू, सावरसिंग दीवान, हरी साहू, ऋषि कुमार, मनोज साहू, रोशन साहू, रोशन निषाद, नागेंद्र निषाद, भेसराम निषाद, कोमनरायण पटेल, दुर्गेश साहू, नीरज साहू, छबि सहित युवा कांग्रेस एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।