
धमतरी | धमतरी एवं आस पास बीती रात से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण शाहर सहित गाँव का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बारिश के वजह सेआस पास के नदी नाले उफान पर है कई नदिया खतरे के निशान के करीब पहुच चुकी है इसी बीच धमतरी के नगरी तहसील के गट्टासिल्ली इलाके में एक रपटे पर सोंदुर नदी का पानी तेज बहाव से बह रहा था जिसमे एक ट्रक बहते पानी में फंस गया और उससे निकलते समय पुल के पानी में बह गया पर ये गनीमत रही कि इस घटना में ड्राईवर और कंडक्टर कि जान बच गई |केरेगांव पुलिस एवं ग्रामीणों ने मिलकर दोनों को सुरक्षित निकाल लिया | इस बीच जब तक पुलिस और ग्रामिण सुरक्षा के उपाय करते ड्राईवर और कंडक्टर लगभग 2 घंटे तक पानी में फसे रहे | आपको बता दे कि यह ट्रक आंद्रप्रदेश से रायपुर की ओर जा रहा था |