रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025 : धमतरी में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

11

धमतरी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी द्वारा रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025 के अवसर पर बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ विशेष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

महापौर का संबोधन 

महापौर श्री रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा – “माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन और विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। उनकी दूरदर्शी सोच और नीतियों का ही परिणाम है कि आज बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान जनआंदोलन का रूप ले चुका है। बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना ही सशक्त समाज की सच्ची परिभाषा है। आज हमारी बेटियाँ खेल, शिक्षा, कला, विज्ञान, राजनीति और प्रशासन—हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। समाज का दायित्व है कि उन्हें सुरक्षित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समान अवसर प्रदान करे। यदि हम बेटियों को आगे बढ़ाएँगे, तो परिवार, समाज और देश स्वतः प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। इसलिए बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज के नैतिक उत्थान का आंदोलन है, जिसे हमें मिलकर और मजबूत बनाना होगा। कार्यक्रम की विशेषताएँ इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएँ, महिलाएँ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी–कर्मचारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, नगर निगम महिला एवं बाल विकास सभापति श्रीमती विभा चंद्राकर, श्रीमती मोनिका देवांगन, श्री गौकरण साहू, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्री पिंटू यादव, श्री तल्लीन पूरी गोस्वामी, श्रीमती नम्रता पावर, श्री संतोष सोनकर, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्री मेघराज ठाकुर एवं श्री संजय देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे।