“युवोदय“ रेडक्रास वालेंटियर मानव सेवा के साथ गौ सेवा में भी योगदान दे रहे हैं

654

 

नगरी-युवाओं की सहभागिता समाज में लेते हुए उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने एवं उनके संपूर्ण विकास हेतु जिला प्रशासन धमतरी द्वारा “युवोदय-कार्यक्रम“ का प्रारम्भ 14 फरवरी से युवोदय कार्यक्रम शुरू किया गया है युवाओं को समाज की धारा से जोड़कर अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए कलेक्टर रजत बंसल के पहल पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी के नेतृत्व में धमतरी जिला के युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है। वर्तमान में पूरा विश्व कोराना
 महामारी में पीड़ित है इस प्रतिकूल समय में युवा वालेंटियर मानव सेवा के साथ साथ गौ सेवा मंे भी अपना योगदान निभा रहे है जिला संगठक रेडक्राॅस प्रदीप साहू ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मंे निवास कर रहे वालेंटियर अपने दायित्वों का निर्वहन जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए जनजागृति से लेकर निचले स्तर तक सेवा कार्य के लिए पीछे नही है। शासकीय महाविद्यालय नगरी के रेडक्राॅस के द्वारा पंडरीपानी के गोठान पहुंचे वहां 10 रूमों की साफ-सफाई कर सिनेटाइज
किया गया। पशुओं के लिए पशुआहर, गुड़ खिलाया गया इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजाराम मेहरा, दिगेंद्र, दिपेश, इंद्रजीत, देवराज, सचिव मुकेश उपस्थित थें। इस प्रकार युवोदय एवं रेडक्राॅस वालेंटियर निःस्वार्थ भाव से नर ही नारायण सेवा की भावना के साथ मानव सेवा के साथ-साथ गौ सेवा में अपना योगदान दे रहे है विगत दिनो नगरी के वार्ड क्रमांक 13 में एक बछड़ा तडपता रहा आने जाने वाले लोग देखते रहे किंतु किसी उस बछड़े का सुध नही लिया तो युवोदय रेडक्राॅस वालेंटियर दिपेश निषाद ने पशु चिकित्सा को बुलाकर उपचार कराया गया किंतु उस बछड़े का हालत में सुधार नही आया ततपश्चात बछड़े को पास में स्थित यात्री प्रतिक्षालय मंे वालेंटियर की मद्द से उनकी देख-रेख कर रातभर पहरेदारी करता रहा, हालांकि बछड़े ने दम तोड़ दिया किंतु युवोदय रेडक्राॅस वालेंटियर अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे और सुबह मृत बछड़े का अंतिम संस्कार कर अपने कर्तव्य को अंजाम दिया। एक अनोखा समाज सेवा की मिसाल पेश किए ऐसे लोक कल्याणकारी कार्य से जिला प्रशासन धमतरी कलेक्टर रजत बंसल एंव सीईओ जिला पंचायत नम्रता गांधी ने सभी सेवा का मिसाल उदाहरण पेश करने वालो की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।