युवा मोर्चा द्वारा 12 जून को सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आंदोलन में जिले का प्रदर्शन रहेगा उत्कृष्ट आगामी 16 महीना जनता के बीच खड़े होकर सशक्त विरोध दर्ज कराएगी मोर्चा – विजय मोटवानी

169

संभागीय बैठक में भाजयुमो को मिली सराहना 319 कार्यों की प्रस्तुत की फेहरिस्त
धमतरी | भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लगभग पिछले डेढ वर्षों में प्रदेश सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक पद्धति से किए गए अनेक आंदोलन तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए विषयों पर केंद्रित योजनाओ के कारण आम जनमानस का ध्यान अपनी ओर बरबस खींचने में सफल रहे हैं जिसे सिलसिलेवार मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने संभाग स्तरीय बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित प्रदेश के प्रभारी आलोक डंगस जी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव जी, ओपी चौधरी जी एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी एवं संभाग प्रभारी कैलाश चंद्रवंशी जी के समक्ष रखते हुए 319 कार्यों की फेहरिस्त प्रस्तुत किए जिसे बैठक में उपस्थित जनों के बीच काफी वाहवाही प्राप्त हुई जिसका प्रमुख कारण उनके कुशल नेतृत्वकर्ता विजय मोटवानी का सफल संचालन रहा है|

जिसमें उन्हें उनके महामंत्रीद्व्य अविनाश दुबे तथा चेतन साहू का भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ हमेशा मिला है और यही टीम भावना ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला इकाई को प्रदेश स्तर पर पृथक पहचान देकर स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है जिसके कारण जून को प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले राजधानी में बड़े आंदोलन में बस्तर संभाग के बाद आयोजित रायपुर संभाग की बैठक में कार्यवृत्त में किए गए उल्लेखनीय कार्य के कारण पूरी टीम को काफी सराहना मिली तथा बताया गया कि हर विपरीत परिस्थितियों का सामना कर धमतरी जिला अपना दमदार प्रदर्शन जनता के समक्ष किया है  आने वाले आंदोलन में महत्वपूर्ण भागीदारी धमतरी जिले की रहते हुए आंदोलन की सफलता भी सुनिश्चित की जाएगी जिस पर भरोसा दिलाते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि जिले के पूरे 12 मंडल के कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ आंदोलन में अपनी भागीदारी प्रदान करते हुए आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है तथा उन्होंने पार्टी को भरोसा दिलाया कि जिले की उपस्थिति पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं मिल रहे निमित्त सहयोग से महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगी गौरतलब है की प्रदेश सरकार के धरना प्रदर्शन तथा विभिन्न आंदोलनों पर लगाए गए नियम और शर्तों के विरुद्ध युवा मोर्चा के मेहनत तथा चंद्राकर के मार्गदर्शन में भव्य आंदोलन किया गया था। और यही आंदोलन को आधार बनाते हुए जून के दूसरे पखवाड़े के आंदोलन में युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य आगे बढ़ाया जावेगा उक्त कार योजना बैठक में धमतरी जिला प्रभारी विकास साहू, सह प्रभारी रितेश अग्रवाल प्रदेश पदाधिकारी कीर्तन मीनपाल, प्रदेश कार्यसमिति घनश्याम साहू, निखिल साहू, जय हिंदुजा जिलाउपाध्यक्ष शुभम यदु, जिलामंत्री सत्यम चंद्राकर, मंडल के अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर, त्रिलोचन साहू, जागेन्द्र साहू, गोविंदा ढिल्लों, भेष कुमार साहू, घनेन्द्र साहू, राजेश गोसाईं, मोरध्वज सेन, शैलेन्द्र साहू, बसंत साहू, संत कोठारी, गज्जू शर्मा, राजा पवार की भी उपस्थिति लगभग शत प्रतिशत रही ।