युवा महोत्सव में डॉ.प्रदीप साहू वेशभूषा में प्रथम स्थान

167

धमतरी | छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेशानुसार राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर से आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष युवा उत्सव विकास खण्ड स्तर, जिला स्तरीय,संभाग स्तरीय व राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 14 जनवरी 2023 तक संपन्न किया जाना इसी कड़ी में जिला धमतरी में आयोजित युवा महोत्सव में डॉ. प्रदीप कुमार साहू पारंपरिक वेशभूषा में ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान कर जिला स्तर पर शामिल हुए एवं जिला स्तर प्रतियोगिता में सबसे पिछड़ी जनजाति कमार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया ।

धमतरी जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अब संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर धमतरी जिले का गौरव बढ़ायेगें । डॉ.प्रदीप कुमार साहू ने बताया वे बचपन से ही सांस्कृतिक, साहित्यिक , धार्मिक,सामाजिक, शैक्षिक गतिविधियों में रूचि रखते हुए निरंतर अवसर प्राप्त होने पर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती देकर धमतरी जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किये है । युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभचिंतकों, इष्टमित्रों ने बधाई व शुभकामनाये प्रेषित किये है ।