यातायात जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल आमदी में आयोजित किया गया यातायात पाठशाला

100

उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया यातायात का पाठ एवं दिया गया कैरियर संबंधी गुरुमंत्र

मार्ग में बैठे रहने वाले अवारा मवेशियों को नगर निगम के सहयोग से मार्ग से हटाया गया

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में यातायात पाठशाला का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पाठया जा रहा है।

धमतरी | अभियान के तहत दिनांक 13.07.2023 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा एवं यातायात टीम के द्वारा ग्राम आमदी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को रोड साईन, यातायात सिग्नल, रोड मार्किंग और उसके उपयोग के बारे में बताकर सिग्नल पर स्टाप लाईन में रूकने, यातायात सिग्नलों का पालन करने, रांग साईड नही चलने, पैदल / सायकल से स्कूल आने के समय रोड में झुंड में नही चलने, रोड क्रास करने के समय दांये बांये देखकर जब रोड खाली हो तो इंडीकेटर व हाथ का ईशारा करते हुए तेजी से रोड क्रास करने, हमेशा रोड के बाये ओर चलने, स्कूल में अपने सायकल को बेतरतीब खड़े नही करने, दो / चार पाहिया वाहनों में सफर करने के दौरान बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, हेलमेट सीट बेल्ट पहनने, व साथ में चलने वालों को भी हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने बताया गया। सफर या स्कूल आने के दौरान अगर कोई सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उस घायल व्यक्ति का तत्काल मदद करने, पुलिस, 108 एम्बुलेस को सूचित करने बताने के साथ-साथ शिक्षा एवं केरियर संबंधित जानकारी दी गई।

स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने व परिवार के लोगो से भी पालन कराने संकल्प दिया गया।

इसी क्रम में शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग घड़ी चौक से रत्नाबांधा तक मार्ग में बैठे व घुमने वाले अवारा मवेशियों के जमघट से होने वाले परेशानी व जाम को दूर करने के उद्देश्य से नगर निगम टीम के सहयोग से बैठे व घुमने वाले अवारा मवेशियों को मार्ग से हटाकर चिन्हाकित किया गया है, दोबारा मार्ग पर चिन्हाकिंत अवारा मवेशी मार्ग पर मिलने से पकड़कर कांजी हाउस भेजा जावेगा।

200 छात्र-छात्राएँ में, पुस्तकालय शाखा से स्यूनि नन्दन साहूकार, पीआर आर सचिव अनिल साहू, मो. जुनैद, संदीप यादव, संतोष ठाकुर स्कूल के प्रधानपाठक श्री चंद्रहास सेन, शिक्षक श्री पी०साहू, श्रीमती एस सोनवानी, कुमारी श्वेता गजेंद्र, नमिता देवांगन, कांति प्रभा उपस्थित रहे। नगर निगम काऊ कैचर टीम के प्रभारी ए. उत्तम साहूकार, आर. बालमुकुन्द रात्रे उपस्थित रहे।