मोबाईल हैक कर व्हाट्स अप ग्रुप बनाने वाले व अश्लील विडियो व फोटो भेजने वाले आरोपी को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

168

 02 वर्ष पुराने प्रकरण के शातिर आरोपी आगरा (उत्तरप्रदेश) निवासी को राजस्थान से किया गया गिरफ्तार

 आरोपी ने बताया इंटरनेट व यू-ट्यूब के माध्यम से सीखा हैक करना

 आरोपी पुलिस से बचने के लिये बार-बार बदल रहा था अपना ठिकाना

धमतरी | दिनांक 15.04.2020 को नगरी थाना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया के मोबाईल पर अभद्र अश्लील गाली गलौज एवं अश्लील मैसेज / फोटो / विडियो भेजने तथा अश्लील ग्रुप बनाकर उसके जान पहचान के नम्बरो को एड कर ग्रुप पर अश्लील मैसेज / फोटो / विडियो भेजने की रिपोर्ट पर थाना नगरी जिला धमतरी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 294,507,509 (ख) भादवि0 67 आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था ।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी  मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक दिर्नेश कुर्रे द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तारी हेतु दीगर प्रांत रवाना किया गया था।
आरोपी शातिर होने से अपना ठिकाना लगातार बदलने तथा अपना मोबाईल नम्बर लगातार बदलने के कारण हमेशा गिरफ्तारी से बच जा रहा था किन्तु पुलिस टीम को आरोपी वर्तमान में थाना भीनमाल जिला जालौर राजस्थान क्षेत्रान्तर्गत छुपकर रहने की सूचना मिलने पर नगरी पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दिया जाकर गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया।

नाम आरोपी- आकाश पिता जगन सिंह उम्र 25 वर्ष सा० ग्राम गढी, गुलजारी मिधअकुर, अंगुठी, थाना मलपुरा, जिला आगरा उत्तरप्रदेश 283105 वर्तमान पता ग्राम चितरोडी तहसील भीनमाल थाना भीनमाल जिला जालौर (राजस्थान)

आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि० अनिल यदु आरक्षक सौरभ साहू, गौकरण नेताम थाना नगरी व सायबर सेल धमतरी से आरक्षक कमल जोशी तथा मोहन लाल थाना भीनमाल का विशेष योगदान रहा।