मुम्बई, रायपुर, भिलाई, अंबिकापुर और शहडोल के कलाकारों की प्रस्तुति से गुंजेगा कवर्धा शहर

194

स्वर संवेदना ग्रुप का संगीत मय आयोजन 27 अगस्त को

कवर्धा | कला, संगीत एवं साहित्य से जुड़े आयोजनों के लिए कार्य कर रही स्वर संवेदना गु्रप द्वारा पी.जी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में 27 अगस्त शाम 7 बजे सुरमयमी संगीत संध्या का आयोजन किया गया है।

 

स्वर संवेदना गु्रप के संयोजक राजीव केशरी ने बताया कि सुरमयमी संगीत संध्या आर्चाय स्व. ठाकुर रामजी देवांगन एवं स्व. मनीष सोनी की स्मृति में “मितवा भुल न जाना| आयोजित होगा। जिसमें मुम्बई, रायपुर, भिलाई, अंबिकापुर, शहडोल एवं कवर्धा के स्थानीय कलाकार गायक एवं वादक कलाकार अपनी गीतों का मनमोहक प्रस्तुति देंगे ।