मुद्दा हीन है विपक्ष, सस्ती लोकप्रियता पाने कर रहे है उल जलूल हरकत – कांग्रेस पार्षद

196

राष्ट्रीय राज मार्ग के खराब हाल को देखते हुए एक बेशरम का फूल विधायक और सांसद को भेट करे भाजपा– कांग्रेस पार्षद

धमतरी | नगर निगम धमतरी कांग्रेस पार्षदों ने कहा है कि विपक्ष की निष्क्रियता किसी से छुपी नहीं है सस्ती लोकप्रियता ये आरोप प्रत्यारोप करते रहे है । नगर निगम आयुक्त के चेंबर में बाहरी लोगों को बुलाकर निगम कार्यालय का माहौल खराब करते हुए बेशर्मी की हद पार करते हुए बेशरम के फूल के साथ इनका प्रदर्शन करना जो की बेहद ही अशोभनीय है जिसकी हम सब निंदा करते है ।
कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने कहा की शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग के खराब हाल को देखते हुए विधायक,एवम सांसद को बेशरम का फूल भेट करना चाहिए।
लोक निर्माण के प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कि निगम में कांग्रेस के बैठते ही सबसे पहले बिजली के एन ओ सी के झंझट से मुक्त कर आम लोगो को राहत दी मुख्यमंत्री शहरीय स्लम योजना के तहत आम लोगो का निशुल्क इलाज हो रहा है मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत घर पहुंच विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र पहुंचा के दिया जा रहा है ये सभी कार्य को विपक्ष सहन नही कर पा रही है।

पार्षद दीपक सोनकर ने कहा कि नगर निगम धमतरी निरंतर विकास की ओर अग्रसर है रोड नाली सड़के निरंतर बनती जा रहा अब तक जो बीजेपी के शासन काल में नही हुए वे सारे विकास कार्य अब हो रहे है जिसे विपक्ष पचा नहीं पा रही है,जिसके कारण पेट में दर्द हो रहा है और उनके द्वारा अशोभनीय कृत्य की जा रही है।
जलविभाग के प्रभारी अवैश हाशमी ने कहा कि विपक्ष झूठी राजनीतिक दिखावा न करे वे अपने कर्तव्यों से पीछे न हटे नगर निगम आज भी रेलवे प्रभावितों को व्यस्थापन देने तैयार है ठेकेदार जो काम छोड़कर भाग गए है उस पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है यदि यहां के विधायक रंजना साहू जी इनका हित चाहती है तो वे सेंट्रल गवर्नमेंट रेल्वे से बात कर रेलवे प्रभावितों को मुआवजा या वयस्थापन दिलाए।
पार्षद ममता शर्मा ने कहा की विपक्ष अपनी अकर्मण्यता को छुपाने के लिए नगर निगम को आरोप ना लगाएं अपनी काबिलियत को लोगो को बताएं बीजेपी के कार्यकाल की उपलब्धियां बताए ना की आरोप प्रत्यारोप करे ।
पार्षद नीलू पवार ने कहा की विधायक पहले अपने गिरेबान में झांक ले और पहले अपने बारे में पता करें उसके बाद दूसरे के ऊपर आरोप लगाये धमतरी शहर की राजनीतिक शून्यता को भरने के लिए इस प्रकार का झूठा श्रेय लेने के लिए आरोप प्रत्यारोप विधायक जैसे पद में बैठे हुए व्यक्ति को शोभा नहीं देता।