मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 20 गांवों के लिए अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन

95

धमतरी । जनपद पंचायत मगरलोड़ में बुधवार को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 20 गांवो के लिए अतिरिक्त कक्ष भवन की स्वीकृति मिली है।जिसका भूमिपूजन किया गया।इसके लिए मुख्यमंत्री स्कूल शिक्षा विभाग से 5 करोड़ 2 लाख 60 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि यह स्कूल भवन में कमरे का अभाव होने से बच्चों को,बैठने की दिक्कत का सामना करना पड़ता है,उन्होंने यह समस्या बताते हुवे नगरी और मगरलोड़ ब्लॉक में करोड़ो रूपये की स्वीकृति दी है।ग्रामीणों की भी यह समस्या थी स्कूल जर्जर है,इससे बच्चों को सुविधा नही मिलती है। मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री को इस सम्बंध में अवगत कराया इसके लिए याचिका भी दायर की गई।मुख्यंत्री जन चौपाल में इस समस्या को समझा और प्रदेश भर की जर्जर स्कूलों की मरम्मत और अतरिक्त कक्ष के लिए स्वीकृति दी।उन्होंने कहा कि जब जब मुख्यमंत्री आया तब- तब बड़ी सौगत सिहावा विधानसभा के लिए दी। मगरलोड़ में सड़को का जाल बन रहा चुका है,चहुओर विकास हो रहा है।

जल्द ही मार्केटिंग क्षेत्र में उन्नति होगी। जैसे कि नहर नाली, सड़क, सामुदायिक भवन सिहावा विधानसभा में बड़ी बड़ी विकास हुई है।स्वामी आत्मानंद स्कूल,धान उपज केंद्र,पुल पुलिया,नाला, जैसे विकास हुआ है।सिहावा विधायक ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि। 15 वर्षो तक भाजपा का शासन काल रहा पर नदी नाला, पुल पुलिया पर ध्यान नही दी। किन्तु भूपेश सरकार ने चार चिन्हारी के चलते यह कार्य कर दिखाया।।ब्लॉक में 2 रीपा केंद्र स्थापित हो रही है। जहाँ बेरोजगार बच्चों को भी प्रशिक्षण मिलेगी साथ ही कोचिंग सुविधा भी दी जाएगी।सरकार ने हर वर्ग के साथ साथ,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,सीधी भर्ती में नौकरी और तो और राज्य की

तीज,पर्व,परम्परा को जीवंत की। सरकार आय दिन योजना बना रही हैं। हर पात्र हितग्राहियो को योजना का लाभ लेना चाहिए। जनपद उपाध्यक्ष

राजेश साहू ने कहा कि सरकार हर दिशा में काम कर रही है आत्मानन्द स्कूल स्तर अच्छा हो। साथ ही अन्य स्कूल की शिक्षा पर भी बेहतर काम सरकार कर रही है।

ब्लॉक अध्यक्ष,डिहू राम साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार की मुख्या ने सभी वर्गों का हित पर ध्यान देकर विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित की,जितना विकास भूपेश सरकार के राज में हुआ है उतना 15 सालो में नही हो पाया।

नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन,ज्योति दिवाकर ठाकुर,चंदन बाफना ने भी सरकार के कार्यो की काफी प्रशंसा की।

20 गांवो में हुई अतरिक्त स्कूल भवन की स्वीकृति का भूमिपूजन

IMG-20230615-WA0008

हसदा,खिसोरा,सौंगा,खट्टी, परेवाडीह, पठार, डाभा, बोइरगांव, खड़मा,मारागांव,लडेर, आरौद, रांकाडीह,नवागांव, अमलीभांठा,दमकडीह,परसवाणी, लूगे,मूडीभावर, भेंडरवाड़ी, बिरझूली

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ड़िहू राम साहू,जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू,सी ई ओ ,सी एस ध्रुव,चंदन बाफना,एलएल ध्रुव

नारद साहू, जनपद सदस्य हृविनायक सिन्हा,जनपद सदस्य

दीपा साहू,दानी राम पाल,बीईओ मनीष ध्रुव,सीपी सिंह पंचायत इंस्पेक्टर,भीमगज साहू,एसडीओ आरईएस,अश्वनी चतुर्वेदी जगदीश साहू,गिरेश साहू,अंजली निषाद,कौशल्या वर्मा,अंशु कंवर,अनिल साहू,,झनेश्वर साहू,

डोमार साहू,सरोज साहू,नारद साहू,प्रेमशंकर ,शेखन साहू ,हरि साहू, धर्मेंद्र साहू,उपस्तिथ रहें।