
भारमुक्त किए गए तहसीलदार मगरलोड श्री गोहिया, तहसीलदार श्री हनुमंत ने लिया चार्ज
धमतरी | तहसीलदार श्री विवेक गोहिया को तत्काल प्रभाव से मगरलोड से भारमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर तहसीलदार भखारा श्री हनुमंत सिंह श्याम को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उन्होंने आज कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। दरअसल आज सिहावा रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान तहसीलदार श्री गोहिया के विरुद्ध मिली शिकयतों के आधार पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए। इस पर प्रभारी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया ने बताया कि श्री गोहिया को पहले ही हटा दिया गया है।