मुख्यमंत्री ने धीवर समाज के निर्वाचित अध्यक्ष महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को शपथ दिलाया

164

छत्तीसगढ़ के 12,000 से अधिक धीवरों ने अपनी एकता प्रदर्शित किया

धमतरी | 31 जुलाई को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ग्राम जोरा,रायपुर में छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर, महासचिव डॉ रामलाल पेंडरिया एवं कोषाध्यक्ष पवन धीवर के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी तथा 33 परगना के अध्यक्षों को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक साथ शपथ ग्रहण कराया गया ।

इसके पूर्व नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया गया तथा समाज की आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए कहा गया कि राजधानी में समाज के सर्व सुविधा युक्त भवन एवं छात्रावास की बेहद आवश्यकता है जिसके लिए समाज को भूमि आवंटित किया जावे तथा भवन निर्माण हेतु राशि प्रदान किया जावे । उन्होंने ग्राम पंचायतों द्वारा निस्तारी के नाम पर तालाबों को रखकर पीछे से मछली पालन के लिए अन्य लोगों को बेचा जा रहा है जिस पर सख्ती से रोक लगाई तो ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का प्रावधान किया जावे ।जल क्षेत्रों के नीलामी को रोका जावे एवं उसे स्थानीय जन्मजात मछुआरों को लीज पर आवंटित किया जावे साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में धीवर समाज को भी प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया जाए ।

मुख्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के जलक्षेत्रों में सर्वप्रथम अधिकार देश के लाखों जन्मजात मछुआरों का है हमारी सरकार द्वारा मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया गया, कृषि पंपों के समान ही बिजली बिल में छूट तथा 0% ब्याज पर मछली पालन हेतु ऋण दिए जाने का प्रावधान किया गया । समाज के प्रतिनिधियों के सुझाव अनुसार ही मछुआ नीति लागू किया गया इसमें आगे जो भी विसंगति पाए जाएगी उनका समाधान किया जाएगा । सामाजिक भवन एवं छात्रावास के लिए भूमि का चयन करें उसके बाद भवन निर्माण हेतु समाज को आवश्यक राशि उपलब्ध कराया जाएगा ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय रविंद्र चौबे पशुपालन एवं पंचायत मंत्री द्वारा कहा गया कि पंचायतों द्वारा पूरी पारदर्शिता एवं नियमानुसार तालाबों का आबंटन किया जाएगा इसमें किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर उस पंचायत के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाएगा । समाज के स्तर को ऊपर उठाने के लिए पंचायत एवं मछली पालन विभाग की ओर से सहयोग दिया जाएगा । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के 33 परगनाओं के अध्यक्षों के नेतृत्व में लगभग 12000 से अधिक धीवर समाज के परिजनों ने एकत्र होकर अपनी एकजुटता का शानदार प्रदर्शन किया । धमतरी जिले के कुरूद,आमदी,कण्डेल एवं धमतरी परगना से लगभग 2000 से अधिक परिजन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराया । धमतरी परगना के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान,संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा एवं सोहन धीवर सचिव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं एवं परगना के पदाधिकारी शामिल हुए ।