मुख्यमंत्री द्वारा 26 जून को शाला खोलने के निर्णय का स्वागत, -महासंघ , ग्रीष्मावकाश में 25 जून तक वृद्धि

141

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी लू की स्थिति देखते हुए सी एम का निर्णय 
‌धमतरी | छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ,हीट वेव ,लू की स्थिति देखते हुए छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को 25जून तक बढ़ाने के मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं। इस आशय के आदेश शिक्षा ,सचिव राज्य शासन श्री भारती दासन में जारी कर दिए हैं।
सभी शालाओं कोअब 26 जून से खोलने के लिए दिशा निर्देश दिये है।
ज्ञात हो कि आगामी 16 जून से छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी शालाओं में 16 जून से 15 जुलाई तक प्रवेश उत्सव मनाया जाने के आदेश है। जिसके परिपेक्ष्य में
माध्यमिक, प्राथमिक और हायर सेकेंडरी के संस्था प्रमुख द्वारा शाला खुलने के पूर्व शिक्षक/ स्टाफ बैठक लेकर शाला प्रवेश उत्सव हेतु पालकों के घर घर पहुंचकर धूमधाम से उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव की जानकारी, विद्यार्थियों और पालकों को देकर तैयारी में जुटे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ,लू को देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने के निर्णय पर बड़ा फैसला लिया है मुख्यमंत्री ने भीषण गर्मी से राहत देने के लिए स्कूलों को 16 जून के बजाय 25 जून तक ग्रीष्मावकाश में वृद्धि।और 26 जून से स्कूल खोलने के फैसला का स्वागत किया है।

छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला जो शिक्षक कांग्रेस के
प्रांत अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने कर्मचारी अधिकारी महासंघ से जुड़े समस्त,शिक्षको अभिभावकों, और विद्यार्थियों को इस भीषण गर्मी में 16 जून से शाला खुलने पर होने वाली विपरीत परिस्थितियों सेज्ञापन देकर अवगत करायें थे। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने वास्तव में वर्तमान समय में भीषण गर्मी की वास्तविक स्थिति महसूस करते हुए 16 जून के बजाय प्रदेश की शालाओं को 25जून तक बंद रखने और 26जून से शाला खुलने के माननीय मुख्यमंत्री के निर्णय पर , छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, धमतरी जिला संयोजक दीपक शर्मा ,शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एमएस भास्कर, अशासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक संघ केजिलाध्यक्ष हेमंत ठाकुर /प्रकाश पवार, महासचिव गोपाल शर्मा , विद्यालय कर्मचारी संघ के रोहित साहू, मनोज वाधवानी, वासुदेव भोई सहित सैकड़ों सदस्यों ने स्वागत किया है।
वर्तमान समय में भीषण गर्मी की स्थिति देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मावकाश बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री द्वारा 26 जून से शाला खोलने के निर्णय पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद किया है।