
चरमराई बुनियादी स्वास्थ्य सेवा को शीघ्र करें बहाल-:राजेंद्र शर्मा
कांग्रेस 5000 देने के अपने घोषणापत्र के वादे को करें पूरा-:विजय मोटवानी
धमतरी -: मितानिनो के द्वारा किए जा रहे हैं 1 अप्रैल से प्रदेश व्यापी हड़ताल पर विकासखंड मे शहर के 114 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 450 मितानिन द्वारा अपनी मांगों जिसमें वेतन,भत्ता ,पेंशन, तथा अनुकंपा नियुक्ति को लेकर हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य की सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है क्योंकि घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की जनहित ऐसी योजनाओं को कार्य रूप में परिणत करने का सबसे प्रबल माध्यम मितानिन बहीने ही है गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मितानिनो को 5000 रूपया मानदेय दिए जाने की बात उल्लेखित की थी |
जिसे पूरा नहीं किया गया और यही उनकी मुख्य मांग है जिसका समर्थन नगर निगम के भाजपाई पार्षदों द्वारा लिखित समर्थन पत्र धरना स्थल में प्रेषित नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में करते हुए कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवा को बहाल करने के लिए अविलंब उनकी मांगों को पूरा किया जाए निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि मितानिन हड़ताल पर चले गए हैं तो गांव तथा शहर की निचली बस्तियों में स्वास्थ्य सेवा के अभाव में जनता परेशान हो रही है उन्हें राहत देने तथा चरमराई व्यवस्था को बहाल करने के लिए मितानिन का कार्य में आना अति आवश्यक हो गया है वही भाजयुमो के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि कांग्रेसी यदि लोकलुभावन अपनी घोषणा के बल पर सत्ता प्राप्त करती है तो उसका धर्म है की घोषणा में दिए हुए 5000 रुपये मानदेय देने के अपने वादे को शीघ्र पूरा कर मितानिनों के साथ न्याय करे।
मितानिनों की मांगो का समर्थन करने वाले पार्षदगणों मे पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद धनीराम सोनकर बिशन निषाद दीपक गजेंद्र श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे मिथिलेश सिन्हा ईश्वर सोनकर हेमंत बंजारे प्राची सोनी सरिता आसाई श्यामा साहू सुशीला तिवारी रश्मि दिवेदी नीलू डागा रितेश नेताम शामिल है।