
धमतरी | भारत सरकार द्वारा शासन के विभिन्न विभागों में स्नातक युवाओं के लिए एक्सपरिमेंटल लर्निंग अपॉर्चुनिटी की शुरूआत की गई है, जो कि माय भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in) पर उपलब्ध है। यह एक शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम है। इसके अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न विभागों की भांति भारतीय डाक विभाग में भी इंटर्नशिप की योजना है। भारतीय डाक विभाग के छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी 6 संभागों में यह इंटर्नशिप योजना उपलब्ध है। उप संभागीय निरीक्षक, धमतरी डाक उप संभाग श्री परमेश्वर कुमार साहू ने बताया कि रायपुर डाक संभाग में अधिकतम 50 युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान किया जाएगा, जिसमें प्रति कार्यदिवस 4 घंटे की उपस्थिति हेतु दो हजार पांच सौ रूपये स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।