मानस शक्ति केंद्र अंगारा का दीपावली मिलन समारोह एवं पुनर्गठन 10 अक्टूबर को संपन्न हुआ

31

धमतरी |  मानस शक्ति केंद्र अंगारा का दीपावली मिलन समारोह एवं पुनर्गठन दिनांक 10 अक्टूबर रविवार को मानस भवन कसही में संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्री राम स्तुति के साथ हुआ प्रारंभ में दीपावली के महत्व एवं सनातन संस्कृति के महत्व पर संरक्षक बी एस कश्यप द्वारा प्रकाश डालते हुए भाई दूज पर आधारित यम और यमी के कथा पर प्रकाश डाला गया  बालाराम साहू जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं संरक्षक मानस शक्ति केंद्र अंगारा द्वारा त्यौहारो पर सामाजिक मिलन के महत्व पर सुंदर उद्बोधन दी गईं  नारायण यादव  श्रवण कुमार कोसरिया जी के द्वारा पांच दिनों के दीप पर्व का सनातन संस्कृति मे महत्व को ब्याख्यान माला के द्वारा पिरोया गया कमलेश चंद्राकर बलराम साहू एकनाथ साहू ताराचंद साहू गोपी यादव रामकुमार साहू डॉ हीरासिंह साहू देवीलाल भट्ट इंदल साहू सहित उपस्थित पदाधिकारीयों ने सारगर्भित उद्बोधन दिया अपने अध्यक्षिय उद्बोधन में डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर ने कहा कि दीपावली पर्व सतयुग त्रेता द्वापर और कलयुग चारों युगों की ईश्वरीय चरित्र एवं लीला को अपने आप में सेमेटे हुए है |

उन्होंने कहा जिस प्रकार से दीपक को घर के दरवाजे में जलाने पर उसकी ज्योति अंदर और बाहर दोनों को प्रकाशित करता है उसी प्रकार से राम नाम रूपी दीपक को मुख रूपी द्वार पर जलाने से अंदर और बाहर दोनों में ज्ञान के प्रकाश फैलता है अपने उद्बोधन के अंत मे वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करते हुए श्रीराजमानस संघ से आए हुए अतिथि  राजाराम साहू जी सलाहकार राजमानस संघ धमतरी को शक्ति केंद्र के पुनर्गठन हेतु मंच सौपा गया पुनर्गठन प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए सभी उपस्थित जनों से अभीमत प्राप्त कर सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारी को पुनः तीन वर्ष के कार्यकाल प्रदान करने की घोषणा मुख्यातिथि  राजाराम साहू जी के द्वारा की गईं मुख्य अतिथि महोदय ने राज मानस संघ धमतरी की ओर से नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर सचिव डॉ हीरा सिंह साहू कोषाध्यक्ष देवीलाल भट्ट सह सचिव गोपी यादव एवं समस्त टीम को शुभकामनायें दी पुनर्गठन पश्चात् सलाहकार  चैन सिंह ध्रुवंशी जी को सभी उपस्थित जनो के द्वारा जन्मदिन के बधाई दी गई  ध्रुवंशी जी ने उपस्थित सभी लोगों को प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ हिरासिंग साहू एवं कोषाध्यक्ष देवीलाल भट्ट ने किया अंत में संस्था के सलाहकार स्वर्गीय गोकुल राम जी ठाकुर को श्रद्धांजलि देते हुए शक्ति केंद्र के प्रति उनकेअमूल्य योगदान को याद कर दो मिनट का मौन रखा गया कार्यक्रम मे बी एस कश्यप संरक्षक कशही श्री श्रवण कुमार कोसरिया ग्राम पूरी रामकुमार यादव बोडरा श्री देवी लाल भट्ट बिजनापुरी डॉक्टर हीरा सिंग़ साहू सरसों पुरी कमलेश चंद्राकर बलराम साहू सेनचुआ भागवत राम साहू गोपालपुरी ताराचंद साहू अंगारा राकेश सेन भुनेश्वर सोनगात्र नारायण सिंह यादव पुरी बालराम साहू पुरी गोपी किशन यादव गोपालपुरी ताराचंद साहू एकनाथ साहू अंगारा बलराम कमलेश चंद्राकर साहू सेंनचुआ भूषण साहू रामकुमार यादव बोडरा चैन सिंह रघुवंशी भेनडरवाणी इंदल साहू चोरभट्ठी सहित क्षेत्र के रामानुरागी भक्त जन उपस्थित थे उपस्थित थे