
धमतरी | मानस शक्ति केंद्र अंगारा का बाबा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ग्राम गोपालपुरी में मनाया गया,जिसमें राज मानस संघ के पदाधिकारी गण एवं मानस शक्ति केंद्र अंगारा के सदस्यों के द्वारा पूजन अर्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ कि गया अतिथियों का स्वागत अभिनंदन पश्चात शक्ति केंद्र के अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर द्वारा स्वागत भाषण हुआ जिसमे सनातन धर्म एवं संस्कृति पर श्री चंद्राकर जी द्वारा प्रकाश डाला गया उसके बाद राज मानस संघ धमतरी से आये हुए अतिथि डॉ लोकेश साहू द्वारा गोस्वामी जी के कृति पर केंद्रित उद्बोधन हुआ फिर मुख्य अतिथि पंडित योगेश्वर उपाध्याय जी के द्वारा मानस ग्रन्थ के माध्यम से परमतत्त्व की प्राप्ति विषय पर बहुत ही सुंदर आशीर्वचन उद्बोधन दी गईं नव ज्योति मानस मंडली गोपालपुरी के माध्यम से रामचरितमानस का गायन व्याख्यान किया गया |
उद्बोधन की कड़ी मे संरक्षक चैनसिंह ध्रुवंशी श्रवण कोसरिया के. आर साहू गैंदराम गैंगबर व राजकुमार निर्मलकर प्रमुख थे शक्ति केंद्र के सचिब डॉ हीरासिंह व सहसचिव लाल जी साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया कार्यक्रम. मे प्रमुख रूप से आसरा गोस्वामी बलराम साहू मोती राम साहू परमेश्वर साहू ताराचंद साहू शिवराम साहू रामकुमार यादव बीसहत राम यादव जगदीश राम निर्मलकर भुनेश्वर सोनागत्र अमृत दास साहू भीषमपितामह साहू सम्पत राम साहू उपस्थित थे आभार प्रदर्शन मोतीराम साहू ने किया