
आजादी का अमृत महोत्सव युवाओं में राष्ट्रभक्ति ,देशप्रेम की भावना जागृत करने का है प्रेरणा पुंज – विजय मोटवानी
शहर के हृदय स्थल में तीन रंगों के स्वरूप में विधायक ने तिरंगा फहराकर दी सलामी, क्षेत्र के क्रांति वीरों को किया नमन
धमतरी | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत माँ के चरणों में नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में भाजपा जिला युवा मोर्चा के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण विधायक रंजना साहू द्वारा स्वयं तीन रंग के स्वरूप में किया गया जो राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कर रही थी । इस अवसर पर विधायक ने स्वतंत्रता आंदोलन में क्षेत्र के क्रांतिवीर बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ,नारायण राव फडणवीस, पंडित सुंदरलाल शर्मा, नत्थू जी जगताप, शोभा राम देवांगन, हजारी लाल जैन, मिन्धु कुम्हार, रत्नु यादव सहित क्षेत्र को पहचान देने वाले सभी सेनानियों को नमन करते हुए युवाओं के हौसला अफजाई कर कहा की मां भारती जिस दौर से गुजरते राष्ट्र के भीतर के असामाजिक तत्वों का सामना कर रही है, उससे वास्तविक आजादी प्रदान करने के लिए देश को भ्रष्टाचार ,आतंकवाद, नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव देश के प्रति समर्पित होकर काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को त्याग, निष्ठा भक्ति तथा सर्वस्व निछावर करने की भावना जागृत कर रही है |
और यही भावना हम सबको समाज के लिए कलंक विघटनकारी विघ्न संतोषी तत्वों से विमुक्ति दिला कर वास्तविक आजादी की ओर अग्रसर करेगी। और आज स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर भारत माता अपने सभी सपूतों से यही अपेक्षा करते हुए आशापूर्ण निगाह से निहार रही है आगे श्रीमती साहू ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी की भावना भी आज राष्ट्र लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए मां भारती के प्रति दर्द एवं कसक के रूप में प्रकट हुई जिसे संपूर्ण नष्ट करना प्रत्येक देशवासियों का राष्ट्रधर्म भी है, वही भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि आजाद भारत के 75 वर्ष में देश की बागडोर एक सुरक्षित हाथों में जनता ने सौंपी है जिसके कारण ही आज देश का प्रत्येक व्यक्ति अमृत महोत्सव मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भावना के अनुरूप हर एक दिलों में मातृभूमि के प्रति प्रेम तथा देश के प्रति भक्ति का संचार करते हुए प्रेरणा पुंज का दायित्व निभा रहा है और यही भावना आने वाली पीढ़ी को शतायु वर्ष में समर्पित होकर विश्व पटल पर भारत माता की आन -बान- शान को सर्वोच्च शिखर पर प्रतिस्थापित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
ध्वजारोहण के उक्त अवसर पर महामंत्री कविंद्र जैन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीतेश गांधी नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश शर्मा पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा दीपेंद्र साहू राजीव सिन्हा दिलीप पटेल राज कुमार गला केवल साहू रेशमा शेख विजय मोटवानी सूरज शर्मा दौलत वाधवानी गोपाल साहू सुभाष चंद्राकर भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे |