
माटेगहन में सीसी रोड निर्माण का हुआ भूमिपूजन
धमतरी | विधानसभा के ग्राम पंचायत चिखली के आश्रित ग्राम माटेगहन में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण घनश्याम साहू, तानाजी राव रणसिंह अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी मोंगरागहन, छन्नू मरकाम अध्यक्ष सेक्टर कांग्रेस कमेटी अकलाडोंगरी, सदस्य जनपद पंचायत धमतरी जानकी बाई वट्टी, जिला महामंत्री अनीता ठाकुर, सरपंच हेमलता तारम, दयालु तारम, मनराखन यादव, हरीश यादव, नासिर खान, तुलसीराम तारम, दशोदा बाई कावड़े, रोशन तारम संजू साहू, गीतराम सिन्हा, पवन यादव उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर सीसी रोड निर्माण की आधारशिला रखी गई. उक्त सड़क निर्माण प्रभारी मंत्री मद से 05 लाख रुपये की लागत से बनेगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण होने से जहां आमजनों को आवागमन में सहूलियत होगी आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने प्रदेश की भूपेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने बाद से धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर डूबान में अनेक विकास कार्य हुए है. ग्रामीणों और किसानों को उनका हक मिल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की कर्ज माफी करने वाला पहला राज्य है। किसानों की कर्ज माफी करने के साथ ही सरकार लगभग 2600 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीद रहा है । गांव गांव में जल जीवन मिशन से घर – घर पीने का पानी पहुंचेगा।
गांवों की गालियों में सीसी रोड बनाया जा रहा है. साथ ही सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया। आगे कहा कि हमें आगामी विधानसभा चुनाव में 75 सीट जीत कर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनानी है जिसमे धमतरी विधानसभा का सीट जीतकर हम सभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को लगभग साढ़े चार साल हो चुके हैं। इन सालों में कांग्रेस की सरकार ने जनता से जुड़ी हर समस्या का निवारण करने का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या आर्थिक मदद हो या फिर रोजगार हो, इसके साथ-साथ जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की गई है। हमारी कांग्रेस की सरकार निरन्तर विकास कार्यों एवं जनमानस की आवश्यकताओं की पूर्ति करने प्रयासरत् है। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओमकार साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने आगे कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। साथ ही राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ग्रामीणों को दी और उसका लाभ उठाने उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।