मां कालिका की महिमा अपरंपार, मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों ने बनवाई माँ दुर्गा की सवारी

452

धमतरी| मां कालिका की महिमा दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं| मनोकामना पूर्ण होने के पश्चात  कुछ भक्तो ने मंदिर समिति के सहयोग से माँ दुर्गा की सवारी दो सिंह की स्थापना की है| मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि माँ कालिका मंदिर में जो कोई भक्त अपने कष्ट व कोई मनोकामना पूरी करने के लिये श्रद्धा भक्ति व निष्ठा के साथ दर्शन करने व जोत जलाने आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है |माँ कालिका के आशीर्वाद से ही आज यह पूरा मोहल्ला व आसपास के क्षेत्र में विकास हुआ है |समिति के सचिव अधिवक्ता गजानंद मीनपाल ने बताया कि शनिवार को अष्टमी हवन पूजन के साथ नवमी रविवार को सुबह 9 बजे नवकन्या भोज प्रसादी कराया जाएगा | दशमी दशहरा पर्व सोमवार को मनाया जायेगा | रात्रि 8 बजे कालिका मंदिर प्रांगण में भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमानजी की आरती के पश्चात रावण के 10 फुट के पुतले का दहन किया जाएगा |कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष भुनेश चक्रधारी, प्रहलाद पटेल, मुकेश पटेल, पुजारी जी. पी. त्रिपाठी, विजय शर्मा, विकास नाग, प्रकाश नाग, राजा ढीमर गीताराम यादव, बबलू खान, छोटू ढीमर, अमन नाग, सुनील लह,रे हर्ष शर्मा, मनीषा यादव, सुनीता पटेल, आरती नाग, मनीष शर्मा, राजेश साहू, गोलू शर्मा, सोमदत्त पटेल, वेदप्रकाश पटेल, मोनू फुटान, राकेश ध्रुव उपस्थित थे |