महिमा सागर वार्ड शीतला माता मंदिर में शेड निर्माण एवं दानीटोला वार्ड में सामुदायिक भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन

141

धमतरी | मां शीतला माता मंदिर प्रांगण महिमासागर वार्ड धमतरी में विधायक निधि से स्वीकृत शेड निर्माण कार्य एवं दानीटोला वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के उपस्थित में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विधायक ने माता शीतला की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों कि सुख समृद्धि शांति खुशहाली की कामना किए। विधायक ने कहा कि जनहित के किया गया कार्य सदैव फलदाई होता है, समाज को शिक्षित करते हुए एक सुत्र में बंधे हुए आगे बढ़े, और युवाओं को समाज कि जिम्मेदारी से जोड़ते हुए आगे लाए, विधायक ने आगे कहा कि धीवर समाज से मेरा बचपन का नाता है, उन्ही बुजुर्गो के सामने अपनी बात रखने का अवसर मिला जिन्होंने कभी मुझे अपनी गोद में खिलाया है। यह मेरा सौभाग्य है। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए परमेश्वर फुटान ने माता शीतला के प्रांगण में शेड निर्माण की स्वीकृति के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किये।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल, दीपक सोनकर पार्षद महिमासागर वार्ड, अज्जु देशलहरा पार्षद दानीटोला वार्ड, भीषण निषाद पार्षद लाल बगीचा वार्ड, जय हिंदुजा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, हरलाल साहू, चम्पा लाल, होरीलाल मत्स्यपाल संरक्षक धीवर समाज, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष धीवर समाज, सोहन धीवर सचिव , सोनू राम नाग कोषाध्यक्ष धीवर समाज, गंगाराम देशलहरे, संतराम ध्रुव, थानसिंह, मुरली प्रसाद, राजेश ठाकुर, बलराम हिरवानी, मोती मिनपाल, राजू ओझा, अजय मिनपाल, दिलीप धरमगुडी, यशवंत कोसरिया, राजकुमार फूटान, सुंदरू नाग, दुर्गेश रिगरी, प्रभानंद नाग, गोविंदा कोसरिया, कोमल सार्वा, संदीप फरिकार राजा रिगरि, मातृ शक्ति महिला प्रकोष्ठ संध्या हिरवानी महासंरक्षक, आशा धीवर अध्यक्ष, मीना बैगा नाग उपाध्यक्ष, सावित्री सपहा संरक्षक, वेणुका हिरवानी उपकोषाध्यक्ष सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।