
धमतरी | 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह के पावन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा मनाया गया नगर निगम कार्यालय में महापौर विजय देवांगन एवं जय स्तंभ चौक मे सभापति अनुराग मसीह के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई ! पश्चात महापौर विजय देवांगन ने नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए. आगे कहा कि संविधान में लिखी गई बातों को बहुत ही साफमन और न्याय के अटूट के इरादों से ही समझा जा सकता है मुझे खुशी है कि विरासत में हमें न्याय के लिए जो अडिग साहस मिला है।

सबसे कमजोर तबकों को सबसे पहले और सबसे ज्यादा तवज्जो देकर न्याय देने का अधिकार हमें संविधान ने दिया है। सभापति अनुराग मसीह ने देश के आजादी मे वीर शहिदो के शहादत एवं बलिदान को स्मरण करते हुये नगरवासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयुक्त विनय पोयाम,उपायुक्त पीसी सार्वा,कार्यपालन अभियंता विजय खलखो,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.एनपी गुप्ता,मदन मोहन खंडेलवाल,पार्षद ममता शर्मा,नीलू पवार,पूर्व पार्षद घनाराम सोनी,योगेश लाल,पूर्व एल्डरमेन विक्रांत शर्मा,हरमिंदर छाबडा,सहायक अभियंता महेंद्र सिहं जगत,प्रकृति जगताप,लेखापाल नोरज देवांगन,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,सहायक राजस्व निरिक्षक देवेश चंदेल,तरूण गजेंद्र,एवं अधिकारी कर्मचारी गण शहर के गणमान्य नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित हुए।






