महापौर रामू रोहरा ने धमतरी टीवी के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

7

धमतरी । धमतरी टीवी के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विमोचन महापौर रामू रोहरा के द्वारा किया गया।इस विमोचन के अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि धमतरी टीवी द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का तीसरा वर्ष है।इस मनमोहक कलेंडर में सभी त्यौहार व हिंदी पंचाग को भी दर्शाया गया हैं जो वास्तव में बहुत ही उपयोगी हैं।इस प्रकाशन पर उन्होंने धमतरी टीवी के डायरेक्टर व प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल ठाकुर सहित सभी प्रेस परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आपकी बेबाक खबरें निरंतर जन आवाज को बुलंद करती रहे और प्रगति के मार्ग पर बढ़ती रहे । विमोचन के अवसर पर उमेश वशिष्ठ,देवेंद्र युवराज मिश्रा,संदीप भट्टाचार्य पवन साहू, रीतेश मिश्रा,दुर्गेश साहू,रितेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।