महापौर रामू रोहरा ने कहा — शहीदों का बलिदान राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है

3

धमतरी। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस रक्षित केंद्र रूद्री में आज शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत शहीदों के नाम वाचन से हुई, इसके पश्चात शोक शस्त्र, श्रद्धा सुमन अर्पण और शहीद परेड के माध्यम से शहीदों को नमन किया गया। पुलिस बल की परेड ने वीरता और सम्मान की भावना से सभी को भावविभोर कर दिया।

महापौर रामू रोहरा ने कहा — “हमारे पुलिस जवान देश की सुरक्षा और जन-सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। उनका त्याग और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। राष्ट्र सदैव उनके ऋणी रहेगा।” कार्यक्रम के अंत में महापौर ने शहीद परिवारों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा और कहा कि समाज व प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शहीद परेड और राष्ट्रगान के साथ हुआ।