
नगर निगम के सफाई अभियान को मिलेगी मजबूती, ईको-फ्रेंडली कचरा वाहन बढ़ाएंगे स्वच्छता
धमतरी | नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। महापौर रामू रोहरा, आयुक्त प्रिया गोयल, सभापति कौशल्या देवांगन, एमआईसी सदस्यों और पार्षदों की उपस्थिति में 20 नए ई-रिक्शा कचरा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन नगर निगम की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होंगे। नवरात्रि पंचमी पर विशेष पूजा-अर्चना नवरात्रि के शुभ अवसर पर पंचमी तिथि को इन ई-रिक्शा वाहनों का विधिवत पूजा-अर्चना किया गया। महापौर रामू रोहरा ने स्वयं पूजा संपन्न कर वाहनों को स्वच्छता अभियान के लिए समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने स्वयं एक ई-रिक्शा चलाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, जिससे यह संदेश गया कि नगर निगम स्वच्छता को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। महापौर का संकल्प: स्वच्छ और हरित शहर महापौर रामू रोहरा ने इस अवसर पर कहा, “हमारा लक्ष्य स्वच्छ और हरित शहर बनाना है। नगर निगम निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहा है। इन ई-रिक्शा वाहनों के शामिल होने से सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।” उन्होंने निगम कर्मचारियों और नागरिकों से भी अपील की कि वे सफाई अभियान में सहयोग करें। आयुक्त प्रिया गोयल ने दी जानकारी नगर आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि इन 20 नए ई-रिक्शा वाहनों से सफाई कार्य की गति में वृद्धि होगी और अधिक से अधिक क्षेत्रों में नियमित कचरा उठाव संभव होगा। उन्होंने कहा, “ई-रिक्शा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते और कार्य को अधिक सुविधाजनक बनाते हैं।” साथ ही, उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों को इन वाहनों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम की नई पहल, शहरवासियों को मिलेगा लाभ सभापति कौशल्या देवांगन ने कहा कि नगर निगम निरंतर स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए नई योजनाएं लागू कर रहा है। इन ई-रिक्शा वाहनों के आने से कचरा प्रबंधन और निस्तारण में अत्यधिक सुधार होगा, जिससे नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सदस्य नीलेश लूनिया ने बताया कि ई-रिक्शा कचरा वाहन बैटरी से संचालित होते हैं, जिससे ये पारंपरिक कचरा वाहनों की तुलना में अधिक किफायती और प्रदूषण मुक्त हैं। इनके माध्यम से न केवल सफाई कार्य में तेजी आएगी बल्कि ईंधन की बचत और ध्वनि प्रदूषण में भी कमी आएगी। नागरिकों से अपील नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे भी इस पहल में अपना सहयोग दें और कचरा प्रबंधन में निगम का साथ दें। “स्वच्छता ही सेवा है,” और इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य इस अवसर पर एमआईसी सदस्य विजय मोटवानी, अखिलेश सोनकर, विभा चंद्राकर, श्यामलाल नेताम, युगल किशोर यादव, हेमंत बंजारे, कोमल सार्वा, संतोष सोनकर, संजय देवांगन, गजेंद्र कंवर, चंद्रभागा साहू, मेघराज ठाकुर, कुलेश सोनी,वरिष्ठ नागरिक धनीराम सोनकर, इकबाल खोखर,सीमा चौबे मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी उपस्थित थीं।