महापौर रामू रोहरा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने पहुँचे सर्व समाज के प्रतिनिधि ,शिक्षा विभाग और सिंधी समाज के प्रतिनिधि

42

 धमतरी |  महापौर श्री रामू रोहरा जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सर्व समाज के प्रतिनिधि,शिक्षा विभाग और सिंधी समाज से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भेंट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। सभी ने श्री रोहरा जी के स्वस्थ, दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की और उनके नेतृत्व में नगर के निरंतर विकास की आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने कहा कि श्री रामू रोहरा जी का समर्पण, नेतृत्व और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा प्रशंसनीय है। वे नगर के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और उनके कार्यों से समाज को नई दिशा मिल रही है। समूह द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ ही यह विश्वास जताया गया कि वे आगे भी समाज और नगरहित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।