
धमतरी | नगर पालिका निगम धमतरी के नवयुक्त अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश एवं स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा आज महापौर श्री रामू रोहरा को दो महत्वपूर्ण विषयों पर धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित की गई। संघ की ओर से बताया गया कि निगम के कर्मचारियों की 20 माह से लंबित भविष्य निधि राशि की पुनः प्राप्ति हेतु महापौर द्वारा शासन को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई है। इस सराहनीय पहल के लिए संघ ने महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही, मुख्यमंत्री नगरौथान योजना के अंतर्गत धमतरी शहर में नवीन हाईटेक बस स्टैंड के लिए स्वीकृत 17.70 करोड़ रुपये की राशि लाने में महापौर श्री रामू रोहरा के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी गई। इस अवसर पर बधाई देने वालों में मोहम्मद शेर खान, तरुण गजेंद्र, मंगलू निर्मलकर, कामता चौबे, कमल देवांगन, नोराज देवांगन, नितिन बनवासी सहित अन्य कर्मचारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।