महापौर ने स्पीकर, कमिश्नर, पार्षदों के हाई टेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, चौपाटी स्थल का निरीक्षण किया

106

धमतरी। महापौर रामू रोहरा ने शुक्रवार को स्पीकर, आयुक्त, एम आई सी सदस्यों, पार्षदों के साथ प्रस्तावित हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, कांटा तालाब में चौपाटी स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
महापौर रामू रोहरा ने निगम चुनाव के समय जनता से वादा किया था, धमतरी शहर का चौमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर समेत कई विकास कार्यों को करने का भरोसा दिलाया था और महापौर बनते ही बड़े बड़े विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने युद्ध स्तर पर जुट गए थे। महापौर के प्रस्ताव पर विष्णु देव साय सरकार ने खपरी के हाईटेक बस स्टैंड के लिए 17करोड़, हटकेसर में नालंदा परिसर बनाने 5करोड़ की स्वीकृति दी थी, जिसे 500 सीटर करने 11 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। काटा तालाब में चौपाटी बनाने 2करोड़, बठेना हरफ़तराई नहर में बाय पास रोड के लिए स्वीकृति प्रदान की है, जिसका टेंडर भी हो चुका है। महापौर ने आज स्पीकर कौशल्या देवांगन, आयुक्त प्रिया गोयल, एम आई सी सदस्यों, पार्षदों के साथ सबसे पहले बस स्टैंड में रैन बसेरा समेत आस पास का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। उसके बाद बठेना हरफ़तराई नहर में प्रतावित बाय पास रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस रोड के बन जाने से आने जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी । महापौर के साथ पार्षदों ने अर्जुनी खपरी में प्रस्तावित हाईटेक बस स्टैंड स्धल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के लिए 5 एकड़ जमीन आरक्षित है। हटकेसर में नालंदा परिसर स्थल, कांटा तालाब में चौपाटी स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। राज्य शासन ने धमतरी नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कांटा तालाब में चौपाटी निर्माण हेतु ₹196.27 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 एवं मेयर-इन-कौंसिल नियम 1998 के तहत दी गई है। इस चौपाटी निर्माण से कांटा तालाब का न केवल सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि शहरवासियों को मनोरंजन, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए एक नया भव्य स्थल भी उपलब्ध होगा। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि जब से उन्हें नगर निगम की कमान सौंपी गई है, धमतरी को निरंतर विकास की सौगातें मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि एक करोड़ छियानबे लाख रुपये की स्वीकृति के साथ ही कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा।