महापौर एवं सभापति ने शहर के झुग्गी झोपडी और जलमग्न एरिया का किया दौरा

840

धमतरी । औद्योगिक वार्ड में बस स्टैंड से लगी हुई बस्ती में घरों के अंदर पानी दो 2 फुट तक भरा हुआ था स्लम एरिया मे निवासरत परिवारों के घरों में पानी भर जाने के कारण वहां के परिवारों को पुराने मंडी में रुकने की व्यवस्था करवाया गया। एवं अधिकारियों को उनके भोजन की व्यव्स्था करने का निर्देश दिया गया।

रामपुर वार्ड  की स्थिति सबसे ज्यादा खराब थी यहां लोगों के घर 3 फुट तक पानी भरा हुआ था डबरी पारा मे पूर्व से एक मोटर पंप लगा हुआ था किंतु बारिश को देखते हुए नकाफी था, इसलिए अधिकारियों को दूसरा अतिरिक्त मोटर पंप लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।

गोकुलपुर वार्ड मे भटगांव रोड में पुलिया चोक हो जाने के कारण बस्ती में पानी भर गया था। जिसको तत्काल जेसीबी बुलाकर साफ करवा कर पानी निकासी की व्यवस्था की गई।

रिसाई पारा पश्चिम वार्ड मे मॉडल स्कूल गली की स्थिति का पार्षद श्रीमती सरिता आसाई के साथ अवलोकन किया गया पानी भराव की स्थिति को देखते हुए , वार्ड इंजीनियर को नाली को नीचे कर नया स्टीमेट तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त विंध्यवासिनी वार्ड, टिकरापारा वार्ड, सुभाष नगर वार्ड का भी पानी भराव काअवलोकन कर जहां जहां संभव हो सका पानी निकालने की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर उप अभियंता कामता नागेंद्र भूपेंद्र दिली कमलेश ठाकुर स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद बिजली मिस्त्री मंगलू निर्मलकर एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।