महंत घासीदास वार्ड आमापारा धमतरी में पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

161

धमतरी ।  जिसमें अभिषेक ,हवन ,आरती,के पश्चात विशाल भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया साथ ही संध्या ,कार्यक्रम में रामायण का कार्यक्रम किया गया ।

इसमें मुख्य रूप से हनुमान मंदिर के महाराज अनिल पांडे जी, महंत घासीदास वार्ड के पार्षद संजय डोंगरे, बिसेशर पटेल, बबलू यादव, धन्नू पटेल ,विजय पटेल ,रामचंद्र प्रजापति ,राजेश प्रजापति, नीलेश बरनिला,पंचमुखी हनुमान सेना ।हर्षवर्धन पटेल ,मंटू पटेल ,पप्पू पटेल ,अर्जुन सिन्हा ,राजेश पटेल ,डॉक्टर गजेंद्र पटेल, डॉक्टर धर्मेंद्र पटेल ,भावेश सिन्हा ,आदि व मोहल्ले के वासी एवं नगर के वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।