
धमतरी । मराठा समाज धमतरी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने गुरुवार को नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा से सौजन्य मुलाकात कर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृत मराठा मंगल भवन के अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं भवन सुधार के लिए घोषित 30 लाख रुपये की लंबित राशि शीघ्र जारी किए जाने की मांग रखी। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा इस राशि की प्रशासकीय स्वीकृति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई है, लेकिन एक वर्ष से यह राशि अटकी हुई है। भवन निर्माण कार्य रुका हुआ है, जिससे समाज को असुविधा हो रही है। अतः शीघ्र निधि जारी किया जाना अत्यंत आवश्यक है। महापौर श्री रामू रोहरा ने समाज की मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि वे स्वयं शासन स्तर पर पत्राचार कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के कार्यों में सहयोग देना उनकी प्राथमिकता है, और मराठा समाज के इस निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने हर संभव प्रयास किया जाएगा। उपस्थित गण इस मुलाकात में प्रमुख रूप से मराठा समाज अध्यक्ष श्री दीपक लोंढे, महासचिव अशोक कावड़े, कोषाध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश जाधव, पार्षद सतीश पवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शक्तिमान बाबर, सचिव सौरभ रणसिंह, सहसचिव आशीष थीटे, वरिष्ठ सदस्य पवन जाधव, विनोद जाधव, सुशील पवार, कमलेश पवार सहित समाज के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। समाज हित के लिए की गई यह पहल निश्चित ही आने वाले समय में मराठा समाज के सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।