मथुराडीह में किसान के तीन एकड़ की धान की खरही में लगी आग

328

धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम मथुराडीह में एक किसान की तीन एकड़ की खरही में आग लग गई | इससे किसान को हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचा है | फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया |आग कैसी लगी, इसका कारण  अभी नहीं चल पाया है |

अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुराडीह अंकालूराम ध्रुव ने तीन एकड़ के धान को मिंजाई करने के  लिए खरही बनाकर रखा था | उसने खेत से धान कटाई कर लगभग हफ्ते भर पहले अपने घर के बयारे में खरही को रचकर रखा हुआ था जिसमें अचानक आग लग गई | घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने मौके पर पहुंचे | इस बीच दमकल टीम  को सूचना दी गई | सूचना पाते ही  दमकल वाहन तत्काल पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग  बुझाई गई | इस आगजनी में किसान को काफी नुकसान पहुंचा है |