मछली पालन व उत्पादन के क्षेत्र में सिहावा की एमआईके फिश कम्पनी को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

354

नगरी | छग राज्य के दो मत्स्य कृषकों को मछली पालन व उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिसमें नगरी सिहावा अंचल की एमआईके फिश कम्पनी सिहावा को बेस्ट प्रोपाइटरी फर्म संवर्ग के तहत सम्मानित किया गया है।


उल्लेखनीय है कि सिहावा क्षेत्र के साथ सम्पूर्ण भारत में मत्स्य पालन के क्षेत्र में एमआईके फिश कम्पनी ने एक नया आयाम स्थापित किया है। 21 नवम्बर को विश्व मत्स्यिकी दिवस के अवसर पर भारत शासन द्वारा एपी सिम्पोजियम हाल, पूसा केम्पस नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कम्पनी के संचालक इमरान खान व आसिफ खान को केंद्रीय कृषि मंत्री प्रतापचन्द्र सारंगी ने एक लाख रुपये नगद , प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया |