मकई तालाब में हुए हत्या के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

542

धमतरी | बीते दिनों पहले धमतरी शहर के सुप्रसिद्ध पार्क और तालाब जो कि घने बस्ती से लगा हुआ है,वही मकई तालाब में चाकू से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया था, जिसका शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी, जिसका खुलासा धमतरी पुलिस ने किया|

डीएसपी सारिका वैद्य ने बताया की 06.12.22 के रात्रि 10:00 बजे करीब मकई गार्डन घटना स्थल के पास बैठ कर शराब का सेवन किये, इसी दौरान मृतक ने आरोपी को अप्राकृतिक मैथुन करने बोला मना करने पर मृतक ने आरोपी रफीक खान को माँ-बहन की व मर्दानगी संबंधी अश्लील गाली गलौच करने लगा,और ईंट के टुकड़े से फेंक कर मारा, जिससे आरोपी रफीक खान उत्तेजित होकर एक ईट के टुकड़े से कांति चर्तुवेदी को फेक कर सिर में मारा जिससे चोंट लगने से वही पर गिर गया,नजदीक जाकर उसे छूकर देखा तो श्वास रूक-रूक कर चल रहा था, घबराकर अपने पास रखे चाकू से मृतक के गले में संघातिक दार कर हत्या कर दिया। जिसे छुपाने के लिए मृतक को तालाब में डालकर आसपास रखे पुराने कपड़े को मृतक कांति लाल के ऊपर ढक दिया, तालाब में ही चाकू एवं हाथ-पैर को धोकर अपने घर चला गया,और अगले दिन से सामान्य कामकाज करते रहा,मृतक का शव मिलने पर उसके शोक व्यक्त करने उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था,आरोपी से पुछताछ के बाद चाकू को उसके घर से बरामद किया गया,यह भी बताया गया आरोपी का पूर्व में मारपीट और चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रफीक खान पिता गुफरान खान उम्र 30 वर्ष मकेश्वर वार्ड गौरा-चौरा के पास धमतरी में रहने वाला है।