रासेयो स्वयंसेवकों ने छात्राओं के ऊंचाई वजन व एच बी टेस्ट कराने में योगदान दिया
धमतरी| ग्राम भोथली पंचायत भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग 85 छात्राओं का वजन ऊंचाई व एचबी परीक्षण कार्यक्रम किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके व कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया ।
इस परीक्षण कार्यक्रम में आर एच ओ श्रीमती गीता साहू व भीखम साहू के द्वारा वजन ऊंचाई व एचबी बढ़ाने हेतु उचित जानकारियां प्रदान की गई ग्राम की किशोरी बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा ब्लू ब्रिगेड रा से यो के रचनात्मक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती मंजूषा साहू व्याख्याता, तेजेश्वरी वैष्णव अंजू सेन सविता ध्रुव मोहनी मानिकपुरी प्रेमिन साहू अमृत दास मानिकपुरी व रासेयो स्वयंसेवक डिलेश साहू,उपासना साहू,टिकेश्वरी यादव, भेमिका, विनय साहू, चंद्रभूषण ,मनीष छगेंद्र विकास इंद्रजीत पारसमणी आदि ने सहयोग प्रदान किया