
स्कूल भवन निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को दिए
धमतरी| कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने धमतरी, कुरूद और मगरलोड विकासखण्डों के गौठानों का धुआंधार भ्रमण किए। इस दौरान उन्होंने मगरलोड के भैंसमुंडी स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। बताया गया है कि स्कूल भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शेष निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को दिए। गौरतलब है कि फिलहाल स्कूल से लगे छात्रावास में दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं। पहली पाली में कक्षा पहली से आठवीं तक और दूसरी पाली में नवमीं से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।