भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख के पार, 24 घंटे में आए 55 हजार केस, 79 हजार ठीक भी हुए

236

नई दिल्ली| भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख के पार पहुंच गई है. हालांकि इनमें से 68 लाख 74 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 15 हजार पर आ गई है. अबतक एक लाख 16 हजार 616 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 55,839 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 702 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. बीते दिन 79,415 मरीज ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस और मौत के आंकड़े भारत में ही बढ़ रहे हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या आठ गुना ज्यादा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. ICMR के मुताबिक, 21 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 86 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14.69 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब पांच फीसदी है. देश के 22 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से कम एक्टिव केस हैं. केवल केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 से ज्यादा एक्टिव मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.51% हो गई. भारत में मृत्यु दर दुनिया के देशों में सबसे कम में से एक है. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी 10 फीसदी से कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 89 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.