भारत की संस्कृति और विविधता का परिचायक है प्रधानमंत्री मोदी जी के “मन की बात” का कार्यक्रम – रंजना साहू

82

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का सामर्थ्य बढ़ रहा है: उमेश साहू

विधायक रंजना साहू ने मंडल पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ रेडियो को ट्रैक्टर की बैटरी से जोड़ माइक लगाकर सुनी मोदी जी की मन की बात,मोदी जी की मन की बात सुनने ग्रामीणों की व्यवस्था देख गदगद हुई विधायक

धमतरी । प्रति माह के अंतिम सप्ताह के रविवार को मोदी जी की मन की बात का प्रसारण होता है, इस बार विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ डुबान क्षेत्र के ग्राम कोलियारी पुराना में सभी ग्रामीणों के साथ सुनी, मोदी जी की मन की बात की कड़ी को सभी के साथ जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने पुराने रेडियो को ट्रैक्टर की बैटरी से माइक लाउडस्पीकर को जोड़कर सुना गया, जिसकी बुरी बुरी प्रशंसा करते हुए विधायक नहीं थकि। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने सभी देशवासियों को चंद्रयान के सफल अभियान के लिए बधाई दिए, एवं भारत की उपलब्धियां को देश के समक्ष रखे। मोदी जी की मन की बात श्रवण करने के उपरांत विधायक रंजना साहू ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि समस्त ग्रामीण का स्नेह से मोदी जी की मन की बात को रेडियो के माध्यम से सुना गया ।

जो परिस्थितियों इस डुबान क्षेत्र में है उन परिस्थितियों को मजबूत इरादों में बदलकर समस्त ग्रामीणों ने यशस्वी प्रधानमंत्री जी के ओजस्वी मन की बातों को सुनने के लिए जो व्यवस्था की गई वह सराहनीय है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति और विविधता का परिचायक है प्रधानमंत्री मोदी जी के “मन की बात” का कार्यक्रम, उन्होंने सदैव राजनीति से ऊपर उठकर देशवासियों को एक सूत्र में बांधकर पूरे विश्व में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर किए हैं। भारत के वैज्ञानिकों ने नई उपलब्धि हासिल किए, अंतरिक्ष में भारत ने इतिहास रचा है। भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बना है, जिसने चंद्रयान 3 का चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग किया है। हमने अमृतकाल में अभी प्रवेश किया है और इसकी शुरुआत ही ऐतिहासिक है। 21 वीं सदी निश्चित रूप से भारत का होगा। गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का सामर्थ्य बढ़ रहा है, उनके द्वारा अंतिम छोर में निवास करें भारतीयों के लिए विभिन्न योजनाएं लाकर लाभान्वित किए हैं और देश निरंतर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से आगे बढ़ रहा है। मोदी जी की मन की बात सुनने मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव, रुद्री सरपंच अनिता यादव, ज्योति साहू, जोहर साहू , घुरुवाराम साहू, लोकनाथ सिंहा, सुरेंद्र सिन्हा, देमन मण्डावी, रमेश निषाद, माघवेंद्र हिरवानी, अजय घडिया, कामता निषाद, त्रिवेंद्र ध्रुव सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।