
कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती दिखीं विधायक रंजना साहू
हमारे कार्यकर्ताओं पर हुई कार्यवाही सत्ता की आड़ में कांग्रेस के गुंडाराज का सबूत है – रंजना साहू
अपराध के विरुद्ध आवाज़ उठाने पर कार्यवाही होना बेहद शर्मनाक,फर्जी एफआईआर वापस ले प्रशासन – रामु रोहरा
सरकार के खिलाफ पुतला जलाना अपराध है तो युवा मोर्चा यह अपराध बार बार करेगी – महेंद्र पंडित
धमतरी । नगर की सियासी हलचल इस समय एक अलग ही मोड़ पर है एक ओर जहाँ पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की सभा में हुए पथराव के विरोध में भाजयुमो ने मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों सहित तेरह पुतले जलाए तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसपर भारी आक्रोश जताते हुए थाने का घेराव कर कार्यवाही की मांग की जिसके पश्चात भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज हुई,तो अब पुलिस की इस कार्यवाही के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में जेल भरने सड़कों पर निकले और स्थानीय सिटी कोतवाली पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी दी,अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने धमतरी विधायक रंजना साहू भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची,इस पूरे वाक्ये में युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश दिखाया,वहीं विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में अपराध का बीज बोने वाली यह सरकार अब लोकतंत्र को भी तार तार कर रही है और सत्ता की आड़ में हमारे कार्यकर्ताओं पर जो एफआईआर हुई है ये कांग्रेस के गुंडाराज का सबूत है,युवाओं का इस प्रकार से दमन नीचता की पराकाष्ठा है,हमारे कार्यकर्ता किसी दमन और गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं है और अपने एक एक कार्यकर्ताओं के साथ हम डंके की चोट पर खड़े हैं,हर ज़ोर और ज़ुल्म का हम डटकर सामना करेंगे,राज्य सरकार चाहे जितना भी दबाव बना ले जनता के हक की आवाज़ बनने से हमें कोई नहीं रोक सकता।
भाजपा के प्रदेश मंत्री जगदीश रामू रोहरा ने कहा आज प्रदेश की ये स्थिति है कि अपराध के विरुद्ध कोई आवाज़ नहीं उठा सकता,अगर कोई आवाज़ उठाएगा उस पर फर्जी एफआईआर कांग्रेस के दबाव में होती है,अपराध के खिलाफ आवाज़ उठाने पर हुई कार्यवाही होना बेहद शर्मनाक बात है,पुलिस प्रशासन इस फर्जी एफआईआर को वापस ले,वहीं भाजयुमो जिला अध्यक्ष महेंद्र पंडित ने कहा सरकार और उसके दबाव में काम कर रही प्रशासन के रवैये से आज धमतरी एक एक युवा आक्रोशित है,क्या लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध करना अपराध है,क्या पुतला जलाकर इस सरकार का विरोध अपराध है,क्या विपक्ष अब जनता की आवक नहीं उठा सकता,क्या सरकार युवाओं से उनके अधिकार भी छीनना रही है,क्या सरकार युवाओं पर ऐसे कार्यवाही करवा के डर पैदा करना चाहती है,अगर पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट करना अपराध है तो युवा मोर्चा यह अपराध हर बार करेगी,हम सदैव पत्थरबाजी करने की मानसिकता रखने वालों का विरोध करते रहेंगे और प्रदेश की कानून व्यवस्था जब तक नहीं सुधरेगी प्रदेश की इस सरकार को आइना दिखाते रहेंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कहा सरकार के दमन से कोई कार्यकर्ता नहीं डरेगा,हम हर मोर्चे पर डट जर सामना करेंगे,पूर्व महापौर अर्चना चौबे ने कहा महिलाओं और युवाओं को ठगी ये सरकार अब अपना चेहरा छुपा रही है और स्तरहीन राजनीति कर रही है,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा पुलिस कांग्रेस पार्टी के इशारे पे काम ना करे,और अगर एफआईआर किया है तो कांग्रेसियों पर भी करे जिन्होंने निर्धारित जगह से अलग पुतले जलाए हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अविनाश दुबे एवं आभार महामंत्री चेतन साहू ने किया।
उक्त आंदोलन को सफल बनाने भाजपा विधायक रंजना साहू,भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू,भाजपा धमतरी विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे,पूर्व महापौर अर्चना चौबे,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक महेंद्र पंडित,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा,पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा,विजय साहू,जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू,धनीराम सोनकर,सुशीला तिवारी,नीलू डागा,सरिता असाई,श्यामा साहू,प्राची सोनी,प्रकाश सिन्हा,मिथलेश सिन्हा,श्यामलाल नेताम,ईश्वर सोनकर,हेमंत बंजारे,भीष्म निषाद,अज्जू देशलहरे,महेंद्र खंडेलवाल,जय हिंदूजा,कैलाश सोनकर,शुभम यदु,रिक्की गनवानी,सूरज शर्मा,भागवत साहू,पवन गजपाल,गोविंदा ढिल्लन,राजू गोसाई,भेष साहू,धनेंद्र साहू,उमेद सिन्हा,मोरध्वज सेन,बसंत साहू,त्रिलोचन,रितिका यादव,नीलू रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।