भाजपा संगठन की नींव के पत्थर हैं लालकृष्ण आडवाणी – कविंद्र जैन

57

भारत रत्न से सम्मानित करने पर मोदी जी का आभार

 धमतरी | वयोवृद्ध भाजपा नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा से भाजपा परिवार सहित देश के करोड़ों रामभक्तों मे खुशी की लहर व्याप्त है । भाजपा नेता कविंद्र जैन ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि संगठन मे काम करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए आडवाणी एक आदर्श हैं ।  आडवाणी ने भाजपा को 2 सीट से आगे ले जाकर सत्ता के केंद्र तक पहुंचाया । आडवाणी जनसंघ और भाजपा के नींव के पत्थर रहे । अपने लिए बिना कोई अपेक्षा रखते हुए हमेशा दल हित और देश हित मे काम किया । भारत की राजनीति को उन्होंने नयी दिशा दिखाने का काम किया । यात्राएँ, प्रवास एवं आंदोलनों के जरिये देश भर मे लोगों को जोड़ने का काम किया । उन्होंने हमेशा अनुशासन मे रहते हुए उच्च नैतिक मूल्यों पर आधारित राजनीति की । भ्रष्टाचार के आरोप लगने मात्र पर ही उन्होंने इस्तीफ़ा दिया और खुद को बेकसूर साबित किये बिना पद धारण नही किया । उनको भारत रत्न देने का फैसला स्वागत योग्य है। धमतरी भाजपा ने इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया है ।